Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल नेशनल हाईवे 130-सी को पार कर पहुंचा कवर आमा – नारीपानी गांव के नजदीक, दो दिनों से डाला डेरा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हाथियों के चिंघाड़ से दहल उठा है पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम, वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है गांव गांव अलर्ट

गरियाबंद । हाथियों के दल लम्बे समय के बाद सिहावा क्षेत्र से फसल को रौंदते हुए नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग मैनपुर देवभोग को पार कर मैनपुर से महज 17 किमी. दूर पहाड़ी क्षेत्र कवरआमा नारीपानी पहुंच गया है और यहां डेरा डाले हुए हैं। इस दल में दो नन्हे शावक भी बताये जा रहे हैं जिसके चलते हाथियो का दल काफी आक्रमक नजर आ रहा है और इस दल में अब 40-42 हाथियो की संख्या हो गई है।

हाथियों का दल दिनभर चारो तरफ से दोनो नन्हे शावक को घेरा रहता है और आसपास विचरण भी कर रहे है तो दोनो शावक को चारों तरफ से घेरकर चल रहे हैं। हाथियों के द्वारा जमकर चिंघाड़ा जा रहा है जिसकी आवाज जंगल पहाड़ी गांवों में काफी दूर -दूर तक गूंज रही है ।

  • क्या कहते हैं वन अफसर 

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एसडीओ गोपाल कश्यप ने बताया कि सिकासार दल के नाम से जाने जाना वाला यह हाथियों के दल में 40-42 हाथियों की संख्या हो गई है जो नेशनल हाईवे 130सी को पार कर तौरेंगा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1098 में पहुंच चुके है और यहां पर पर्याप्त चारा तथा बांस की जंगल होने के कारण हाथियों की दल पिछले दो दिनो से रूका हुआ है। वन विभाग द्वारा लगातार लोगो को जंगल की तरफ नही जाने के लिए मुनादी कराए जा रही है।