टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कुल्हाडीघाट कुकराल के जंगल में पहुंचा हाथियों का दल
20-25 हाथियों का दल फसल को रौंद रहा है, ग्रामीणों में भारी दहशत
मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के आमामोरा, कुकराल के ग्रामीण इन दिनो हाथियो के दहशत से बेहद परेशान हो गए हैं। लगभग 20-25 हाथियो का दल लगातार किसानों के धान के फसलों को रौंदकर चैपट कर रहे है साथ ही ग्रामीणो मे भारी दहशत देखने को मिल रही है। हांलाकि वन विभाग का अमला लगातार जंगली हाथियों पर नजर रखने का दावा कर रही है साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों में मुनादी करवाकर लोगों को जंगल न जाने की अपील की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आमामोरा के आश्रित ग्राम कुकराल व हथोड़ा में पिछले चार दिनों से 20-25 हाथियों का दल जिसमें मादा के साथ दो हाथियों के बच्चे भी शामिल है।

कक्ष क्रमांक 880,889, 832 में लगातार विचरण कर रहे हंै और बांस के जंगल को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही ग्राम से जंगल लगे होने के कारण ग्राम के नजदीक भी हाथियों के दल अचानक धमक जा रहा है और लगभग 60 से 70 एकड धान व दलहन ,तिलहन के फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है। यह क्षेत्र विशेष पिछड़ी कमार, भुंजिया जनजाति के लोग निवास करते है और एकाएक बड़ी संख्या में जंगली हाथियों के पहुंच जाने से ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रही है लोेग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने डर रहे हंै, पिछले तीन चार दिनो से कुकराल जंगल के समीप डेरा जमा, हाथियों ने लगभग 30 से 35 किसानों के फसल को बुरी तरह से रौदकर बर्राबाद कर दिया है जिससे किसान बेहद परेशान है।
- क्या कहते है वन अफसर
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन विभाग के एसडीओ पी आर धु्रव ने बताया कि 20-25 हाथियों का दल कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के आमामोरा, कुकराल, हथोडा के समीप डेरा डाले हुए है। वन विभाग द्वारा फसल क्षति की मुआयना किया जा रहा है उन्होेंने बताया 13.808 हेक्टेयर फसल हाथियो के रौदने से बर्राबाद हुई है वन विभाग द्वारा मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणो को जंगल के तरफ अकेले नहीं जाने की मुनादी करवाकर अपील किया जा रहा है ।
पी आर धु्रव, एसडीओ वन विभाग
