Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काजोरा एरिया में एक ऐतिहासिक परियोजना पी.ओ.वि प्लांट का हुआ उद्घाटन 

1 min read
  • ईसीएल के अनोखे प्रयास को देशभर में बुद्धिजीवी द्वारा सराहना किया गया है
  • सुसुश्री पात्र, अंगूल

कोल इंडिया के ईसीएल अंतर्गत काजोरा एरिया में 21 लाख क्यूबिक मीटर क्षमता संपन्न ” प्रोसैस्ड ओवर बर्डन ” प्लांट का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ हो गई है l जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल के निदेशक ( तकनीकी एवं परियोजना) श्रीमान जयप्रकाश गुप्ता अपना योगदान देते हुए पीओवी प्लांट का उद्घाटन किए हैं । गौरतलब है कि वह प्लांट 7 सालों के लिए ए होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को बालू उत्पादन के लिए जिम्मा सौंपा गया है। अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट से सालाना 3 लाख क्यूबिक मीटर बालू उत्पादन होगी। ओवर बर्डन से बालू उत्पादन हेतु पर्यावरण की अभूतपूर्व संरक्षण के साथ-साथ भूमिगत खदानों के लिए बालू भराई आसानी से हो पाएगी।

कार्यक्रम में काजोरा एरिया महाप्रबंधक एसके चौधरी सभी अतिथियों को गुलदस्ता प्रदान करते हुए सभी को उत्तरीय भेंट करने के साथ-साथ अभिनंदन एवं स्वागत किए। कार्यक्रम के दौरान पीएसटू के सीएमडी डीके नायक , महाप्रबंधक सेफ्टी एनके साहा , मशहूर कांट्रैक्टर के मुखर्जी, जीएम एनवायरमेंट मृत्युंजय कुमार , यह होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुब्रमण्यम , एरिया कार्मिक अधिकारी डी घोष , राम अवतार राम , सत्यकम आनंद , एके भट्टाचार्य , विजिलेंस विभाग के अधिकारी एके सिन्हा, रिया के इंजीनियर आनंद प्रकाश , तथा जिला परिषद के सदस्य , हिंद मजदूर संघ के सदस्य विष्णु देव नोनिया , जेसीसी सदस्य गुरदास चक्रवर्ती , इंटक एरिया जेसीसी सदस्य राजेंद्र जेसवाड़ा, अजय चौधरी , एल नोनिया, भारतीय मजदूर संघ के एरिया जेसीसी सदस्य अवधेश बनिया, अटक एरिया जेसीसी सदस्य गुरदास चक्रवर्ती , बाहुला ग्राम पंचायत प्रधान बी बहादुर सिंह, के साथ का जोड़ा एरिया का तमाम कार्मिक प्रबंधक तथा कर्मचारी कोलियरी मैं कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ आसपास के ग्रामीण तथा सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम को भूरी भूरी प्रशंसा किया है l
इस दौरान कार्यक्रम के साथ प्लांट देखने के लिए कोला महाप्रबंधक , महाप्रबंधक जोधपुर , महाप्रबंधक साथ ग्राम , महाप्रबंधक कनोडिया मौके पर पहुंचते हुए सभी का हौसला बुलंद करने के साथ-साथ चार चांद लगा दिए हैं।

ओवरबर्डन से बाल उत्पादन को अंचल के साथ-साथ देश भर में सराहना किया गया है। काजोरा महाप्रबंधक एसके चौधरी जीके खदान कथा विभिन्न परियोजना को सही रूप से चलाने की काफी तजुर्बा पहले से है बता दें कि जब उन्होंने कोल इंडिया के एमसीएल जगन्नाथ परियोजना में अधिकारी थे उसी वक्त एक बहुत बड़ी हादसा को रोकते हुए अपने उपस्थित बुद्धि हेतु सैकड़ों जानमाल के नुकसान को रोक दिए थे ।