तुमगाँव के पास MUMBAI से बँगाल जा रही मजदूरो की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
1 min readपिथौरा/ राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मुम्बई से पश्चिम बंगाल लौट रही मजदूरो से भरी एक बस आज सुबह कोई 6 बजे तुमगांव थानांतर्गत कुहरी मोड़ से छछान माता मंदिर के बीच पलट गई। घटना में बस में सवार सभी 26 लोग घायल हुए है।इनमे एक यात्री का पैर फ्रैक्चर होने की खबर है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जावेरी बाजार मुम्बई से वापस बंगाल सरकार द्वारा भेजी गई बस क्र w B 29 A 7987 से अपने जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल जा रहे थे।लम्बे सफर के कारण सुबह रफ्तार में चल रही बस के चाक को झपकी आ गयी जिससे बस अनियंत्रित हो कर पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुच गयी और घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव पहुचाया जहां की साधारण चोटिल घायलो के प्रथम उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।जबकि गम्भीर घायल अमित सन्तरा का पैर फ्रैक्चर होने के कारण उसे उच्च उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज गया।
मजदूरो को अन्य बस से भेजा गया
उपचार के बाद जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल अन्य बस की व्यवस्था कर घायलो सहित सभी 26 यात्रियो को उनके जिला मेदनीपुर प बंगाल भेजा गया।
पिथौरा से भी भेजा गया
विगत दिनों एक बस चालक की अमानवीय हरकत एबम पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के अभाव में दम तोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के युवक के भतीजे सुल्तान को भी कल स्थानीय पुलिस के एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे एवम थाना प्रभारी एन के स्वर्णकार ने मानवता का परिचय देते हुए उसे पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस में बैठा कर उसके घर भेजा गया।ज्ञात हो कि सुल्तान के चाचा की शुगर एवम उपचार के अभाव में मौत के बाद मुस्लिम समाज द्वारा उसका मुस्लिम रीति रिवाज से यही कफ़न दफन कर दिया गया था।