Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सांसद लापता, रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थाने

Mainpur news

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया जिसका जमकर क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव संपन्न हुए 4 माह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है बावजूद इसके अब तक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल साहू बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड नहीं पहुंचे हैं , जबकि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र की जनता सांसद चुन्नीलाल साहू का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Mainpur news

बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मैनपुर थाना में पहुंचकर एक रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना में डटे हुए हैं कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से अब तक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल साहू लापता हो गए हैं।  कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए चुन्नीलाल साहू को पुलिस ढूंढ कर लाए और इसी मांग को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा मैनपुर थाना में किया जा रहा है जिसका व्यापक प्रतिक्रिया क्षेत्र में देखने को मिल रही है ।

 

A large number of Congressmen reached the police station  

इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु राम नेगी,  जिला महामंत्री गुलाम मेमन, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय, जगत हिमांशु, रामटेके जन्मेजय नेताम, पूरन मेश्राम, निखिल जगत, जाकिर रजा रामकृष्ण ध्रुव, तनवीर राजपूत एनएसयूआई के गरियाबंद जिला अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, आदिवासी कमार नेता, पीलेश्वर सोरी, रामसिंह नागेश शाहिद मेमन, लोचन साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता थाना में अभी डटे हुए हैं और अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल साहू को ढूंढ कर लाने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *