महिला नगर सैनिक हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। महिला नगर सैनिक हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा आदिवासी विकास परिषद ने।मृतिका के पिता और दोनों भाई के साथ सामाजिक लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।ज्ञापन लिखा को बेटी बहादुर थी अकेले हत्या कर पाना सम्भव नहीं।लापरवाह डीएमसी को भी हटाने की मांग किया।
आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आज महिला नगर सैनिक हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।परिषद की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, जिप सदस्य संजय नेताम,सरपंच संघ अध्यक्ष पन्ना लाल ध्रुव के नेतृत्य में समाज के दर्जन भर से ज्यादा सदस्य के अलावा मृतिका के पिता शंकर ध्रुव,भैया वाणेंद्र और गावेंद्र ध्रुव भी मौजूद थे। कलेक्टोरेट आने से पहले परिषद हाल के मृतिका के पिता ने बेटी को किए जा रहे प्रताड़ना की बात को जब समाज के सामने बताया तो सभी की आंखे नम हो गई।पिता ने कहा कि नगर सैनिक बेटी अपने यूनिट की सबसे बहादुर मानी जाती थी,आरोपी दामाद का अकेले उसे गला दबाकर हत्या कर पाना संभव नहीं था।परिजनों ने अपने आरोप को समाज के सामने दोहराते हुए कहा कि , गरियाबंद कस्तूरबा में छात्राओं के साथ हुए बर्ताव और समय समय कई अनियमितता का खुलासा किया इसी के चलते आरोपी दामाद को भड़काने के साथ साथ बेटी को लगातार मानसिक प्रताड़ना की बात बताई गई।
राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में समाज ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग के अलावा, तात्कालीन हॉस्टल अधीक्षक के अनियमिता उजागर के बाद जिला प्रशाशन द्वारा कार्यवाही की नाम किए गए खानापूर्ति पर सवाल उठाया है ।जिम्मेदार जिला अधिकारी डीएमसी को तत्काल हटाने,हॉस्टल जांच की कॉपी सार्वजनिक करने के अलावा आरोपी सोहन साहू से मिलने और कस्तूरबा विद्यायल के अन्य स्टाफ से सामाजिक प्रतिनिधि को मिलने की मांग रखी है।समाज का दलील है कि मृतिका बहादुर बेटी पर अचानक से कैसे चारित्रिक लांछना लगाया गया,आरोपी में कितनी सच्चाई है या फिर हत्या के पीछे हॉस्टल में प्रभावित लोग शामिल है,इस सच को सामने लाना है।
आज सौंपे गए ज्ञापन में गंगा राम नेताम,पूरन सिंह ठाकुर,गजेंद्र पुजारी,राकेश मुर्रा,विष्णु नेताम, टीकूराम ध्रुव,हीरामन ध्रुव,टिकेश ध्रुव, दसोदा बाई ध्रुव,गुंजेश कपिल,विष्णु ध्रुव,वासुदेव ध्रुव,दीपक ध्रुव, फिरनतीन ध्रुव, कमल नारायण ध्रुव,डोमन ध्रुव, खिलावन ध्रुव, खेमसिंह ध्रुव,युवराज ध्रुव सहित अन्य सामाजिक सदस्य शामिल हुए।