दूरस्थ, पहुंचविहीन और संवेदनशील क्षेत्र में ट्रैक्टर से चढ़कर पहुँचा पशु चिकित्सकों का दल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गांवों में शिविर लगाकर किया टीकाकरण व औषधि वितरण
मैनपुर । आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अतिसंवेदनशील और दूरस्थ अंचल में बसे उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पहुँचविहीन ग्रामों में ट्रेक्टर से नदी नालों को पारकर पशु चिकित्सा विभाग का दल अनेक ग्रामों में पहुंच कर टीकाकरण, रोका छेका और औषधि वितरण का कार्य संपन्न किया। जंगल की पथरीली राहों और नदी नालों में उफनती धार भी पशु चिकित्सा कर्मियों के हौसलों को नहीं डिगा सकी और राह की मुसीबतों को धता बताकर गाँवों में पहुंचे।
वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के विशेष सहयोग से, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन में व मैनपुर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. योगेश नायक के नेतृत्व में डॉ. शारदा डहरिया, पुरंदर वर्मा,लखन ध्रुव, गौसेवक साकेत पटेल, गरियाबंद ब्लॉक के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विश्राम सिंह मंडावी
सुरेश यादव, उमाशंकर नेताम एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों की पूरी टीम ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे ग्राम साहेबिनकछार, नागेश, अमाड़ , करलाझर, देवझरअमली, जुगाड़, जांगड़ा, पायलीखण्ड, कोयबा, उदंती और बम्हनीझोला जैसे ग्रामों में पहुंचकर वन विभाग के सहयोग से पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यों को संपन्न किया।