Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लेडिस सर्कल-172 की महिलाओं ने आमबगान में लगाया अनोखा महाबाजार

A unique mahabazar was put in the amagagan

गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल की गयी वस्तुओं को सुलभ मूल्य पर बेचा
राउरकेला। समाजसेवी संस्था, राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल 172, की महिलाओं ने आमबग़ान में एक अनोखा बाजार लगाया। यह बाजार था महाबाजार, जहां इस्तेमाल की गयी वस्तुओं की बिक्री के लिए हाट लगा और पुराने कपड़े, खिलौने, जूते आदि वस्तुओं को बहुत ही कम मूल्य में कम आमदनी वाले वर्ग के लिए उपलब्ध किया गया।

A unique mahabazar was put in the amagagan

इनका मूल्य 10, 20, 50, 100, और 200 रूयये रखा गया। इन पाँच श्रेणियों में सारी चीजें उपलब्ध थीं, रविवार का दिन था और बाजार में काफी चहल पहल थी। महाबाजार की सारी वस्तुएँ भी अच्छी क्वालिटी की थीं। ऐसे में लोगों ने जम कर खरीददारी की,लेडिल सर्कल 172 की सभी महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था,महाबाजार में जमा हुई धनराशि का इस्तेमाल ग़रीब बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाएगा।

A unique mahabazar was put in the amagagan

इसके आयोजन में लेडिस सर्कल की सदस्यों व पदाधिकारियों में रुचिका अरोरा, करनदीप राणा, वर्षा अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, हरलीन कौर, नैंसी बंसल, मीनाक्षी सरदा, लगता अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रतिक्षा अंजमेरा, नवदीप कौर, मलिका चौबरा,  रीमा खंडेलवाल व रश्मि गुप्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *