Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटर सायकिल में बैठी महिला गिरकर घायल, बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक धुव ने तत्काल पहुंचवाया अस्पताल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज बिन्द्रानवागढ़ से खम्हारीपारा होते हुए पीपरछेडी के ग्रामो में जनसम्पर्क करने जा रहे थे। इस दौरान मोटर सायकल में पिछे बैठकर जा रहे एक महिला मोटर सायकल के अंनियंत्रित होकर जंगल में गिर गई थी और घायल हो गई थी। घायल महिला को देखकर MLA जनक ध्रुव ने तत्काल जंगल के भीतर अपना कार को रोककर उनका हाल चाल पूछा और घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचावाया।

अस्पताल में फोन कर उनकी ईलाज की व्यवस्था की। इसी मार्ग में कुछ दुर आगे बढने के बाद आंधी तुुफान के चलते पेड़ सड़क पर गिर गया था। पेड़ गिरने से तीन चार बिजली के पोल और तार टुट गये। आवगमन बाधित हो गया। MLA जनक ध्रुव रूककर पेड़ को कटवाकर आवगमन को सुचारू करवाया। ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव अपने अगल अंदाज के नाम से जाने जाते हैं।