Recent Posts

March 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब्दुल समीम खान बने नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष, समर्थको ने फोड़े जमकर पटाखे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा पार्टी के प्रत्याशी संगीता दीक्षित को मिला 7 वोट, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के अब्दुल समीम खान को मिला 9 वोट 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव सोमवार को नगर पंचायत के सभागृह मे सम्पन्न हुआ नगर पंचायत के सभागृह मे पीठासीन अधिकारी रामसिंह सोरी अनुविभागीय अधिकारी छुरा द्वारा सम्पन्न कराया गया, कांग्रेस पार्टी के ओर से पार्षद समीम खान ने उपाध्यक्ष के लिये फ़ार्म भरा। वही भारतीय जनता पार्टी से उपाध्यक्ष के लिये पार्षद संगीता दीक्षित ने फार्म भरा। उपाध्यक्ष चुनने कुल नपा अध्यक्ष सहित 16 सदस्यों ने मतदान किया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगीता दीक्षित को 07 वोट मिले वही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल समीम खान को 9 वोट मिले।

जैसे ही पीठासीन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष के लिये कांग्रेस पार्टी के पार्षद अब्दुल समीम खान की नाम की घोषणा की वैसे ही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष समर्थको ने नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी करते हुए नवनियुक्त नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल समीम खान को कांधे मे उठाकर नगर भ्रमण करते हुए राजमहल पहुंचे जहां राजमहल परिवार द्वारा नगर पंचायत छुरा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अब्दुल समीम खान का स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है की पूर्व मे अब्दुल समीम खान नगर पंचायत छुरा के पार्षद थे वही 2015 के चुनाव मे भी वे उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके हैं। नगर मे उनकी छवि स्वच्छ व मिलनसार नेता के रूप मे जाने जाते है उनके जीत पर बालमुकुंद मिश्रा,नथनम शर्मा, यशपेंद्र शाह, इस्माइल मेमन,अब्दुल समद खान, मक्कू दीक्षित, रमेश शर्मा, चमन साहू,अवधेश प्रधान, सज्जन शर्मा,अफजल खान, हारून अली,बांटी खान अखिल चौबे, संदीप सोनी,छोटा खान, सहित बड़ी संख्या मे उनके समर्थको ने उन्हें बधाई दी है!