Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मिस्टर एडं मिसेस इंडिया रनवे इंटरनेश का खिताब अभिनव व प्रियंका को मिला

शहर की माडल प्रियंका व अभिवन को खिताब मिलने से शुभेच्छुओं ने दी बधाइयां
राउरकेला।ओडिशा के राउरकेला की मॉडल प्रियंका सिंह बनी है मिसेस इंडिया रनवे इंटरनेशनल 2019 की विजेता और श्रीमान अभिनव पथक  बने हैं  मिस्टर इंडिया रनवे इंटरनेशनल 2019 के रनरअप ।

Abhinav and Priyanka got the title of Internet mistar

राजस्थान के अजमेर रोड स्थित होटल ओम पैलेस में शुक्रवार को  मिस्टर एडं मिसेस इंडिया रनवे इंटरनेशनल 2019 का आयोजन किया जिसमे ओडिशा की मिसेस प्रिंयका सिंह मिसेस इंडीया रनवे इंटरनेशनल का खिताब जीता और मिस्टर में रनर अप उड़ीसा के अभिनव पथक को मिस्टर इंडिया रनवे इंटरनेशनल का खिताब जीता।शो को जज  डीएम मिस इंडिया अमीषा राज, सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट भावना ढींगरा, मिसेस इंडिया द क्राउन श्वेता मोदी, मिसेस इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी और दिव्यानि कटारा ने किया ।शो डायरेक्टर केशवी शर्मा  ने बहुत ही शानदार थीम बेस्ड कोरियोग्राफी से सब का मन मोह लिया उन्होंने बताया के शो के आॅडिशन १० शहरो में हुए जिनकी पूरी ग्रूमिंग उनके द्वारा की गई ।शो के आॅर्गनिजर जीतेन्द्र डागर ने बहुत ही शानदार अर्रंगेमेन्ट्स कर गेस्ट का वेलकम किया ।चीफ गेस्ट मिस्टर राधेश्याम गुप्ता और संगरक्षक राज खींची भी शो में उपस्थित रहे। शहर की माडल प्रियंका व अभिवन को खिताब मिलने से शुभेच्छुओं ने  बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *