Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बागबाहरा थाना क्षेत्र के करीब 60 मजदूर उड़ीसा में बँधक

1 min read
About 60 laborers of Bagbahara police station area increase in Orissa

महासमुँद – Sikha Das

ग्राम गाँजर के उपसरपँच को बतायी अपनी व्यथा
बागबाहरा के मजदूर उड़ीसा में बँधक की प्रताड़ना झेलने को मजबूर

पिथौरा/बागबाहरा/ कोरोना महामारी के कारण अपने घर पहुचने के लिए परेशान मजदूरो में अब भट्ठा मालिक द्वारा बंधक बना कर रखने का मामला सामने आया है।बागबाहरा थाना के ग्राम गाजर के कोई 55 से 60 मजदूरो को ओडिसा के जगतसिंह पुर के एक भट्ठा मालिक द्वारा बंधक बना कर काम करने मजबूर किया जा रहा है।मजदूरो ने ग्राम के उपसरपंच आनन्द मनिहार साहू को मोबाइल से उन्हें छुड़ाने के आग्रह किया है।इसके बाद श्री साहू आज ही मामले की जानकारी देने जिला कलेक्टर के पास गए है।

कही मजदूर पैदल कही साईकल में तो कही किस्तो में किसी भी तरह की वाहनों से लिफ्ट लेकर घर पहुचने का प्रयास करने की सनसनीखेज खबरों के बीच अब ओडिसा के जगतसिंहपुर के एक भट्ठा मालिक द्वारा बागबाहरा थाना के कोई 55 से 60 मजदूरो को बंधक बना कर रखने की खबर चोंकाने वाली है।कोरोना महामारी के बीच इस तरह की हरकत निंदनीय है।आज शनिवार की सुबह गाँजर के उपसरपंच आनन्द मनिहार साहू को अपने मोबाइल नम्बर से बात करते हुए अपनी परेशानी बताते हुए छुड़ाने की गुहार लगाई है।फंसे मजदूर लखन बरिहा एवम ईश्वर धोबी ने बताया कि वे जगतसिंह पुर ओडिसा के थाना तीरतोल के एक ईंट भट्ठा में ईंट बनाने के काम से नुआपाड़ा टेमरिमाल के एक भट्ठा दलाल गोकुल द्वारा ले जाया गया था।वे लगातार वहां काम कर रहे है।परन्तु अब कोरोना महामारी के कारण वे वापस अपने ग्राम आना चाहते है।इस बात पर भट्ठा मालिम विजय कुमार नाथ द्वारा उन्हें जाने नही दिया जा रहा है और ना ही उनकी मजदूरी दी जा रही है।लिहाजा वे बहुत ही बुरी स्थिति में फंसे हुए है।मजदूरो ने उन्हें तत्काल छुड़ाने की मांग की है।इन मजदूरो के साथ इनके बच्चे और महीलायें भी है।इन्होंने भट्ठा मालिक का मोबाइल न 07735 880360 बताया है जबकि दलाल का न 8144802452 बताया है।बहरहाल कोरोना महामारी के चलते लगातार लॉक डाउन में मजदूरो पर इस तरह जुल्म एवम प्रताड़ना की खबरे अब आम हो चली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *