Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अभाविप गोहरापदर में 130 फीट लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पूर्ण होने के बाद अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अभाविप अमृत महोत्सव मना रही है।अमृत काल के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीक़े से 130 फ़िट लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली.इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी इस राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम से पूरा नगर राष्ट्र भक्ति के भाव में सराबोर हो गया हाईस्कूल से यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा बाज़ारपारा से होते हुए यात्रा नगर के पंचायत पारा,गोहटिया पारा,मेन रोड,बस स्टैंड होते हुए मंदिर पारा, स्थानीय बाज़ार की ओर से आकर डाकोपारा में सरस्वती शिशु मंदिर पहुँच के समाप्त हुई। प्रमुख रूप से सरस्वती शिशु मंदिर,विंजन पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे। जिला संयोजक रंजन यादव एवं नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी ने बताया कि अभाविप अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रही और देश के अमृत काल के दौरान हम तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में राष्ट्रवाद का भाव जागृत करने का कार्य कर रहे। इसी परिपेक्ष्य में गोहरापदर इकाई द्वारा 130 फ़ीट लंबे तिरंगे यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए, इस दौरान प्रमुख रूप से जिला संयोजक रंजन यादव ,नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी, नगर सह मंत्री दव्य कृष्णकांत वैष्णव, लिकेश नागेश,मोहन यादव रूपेश, अनिल, मनीष, सौरभ, घनश्याम, पुकेश परमानंद माँझी उपस्थित रहे।