Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डालमिया सीमेंट लाईन टू में दुर्घटना, एक श्रमिक की मौत

  • राजगांगपुर , १३ अक्टूबर

मंगलवार सुबह तकरीबन आठ बजे डालमिया सीमेंट लाईन टू मे घटित दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय विनोद नामक ठेकेदार के अधीन काम करने वाले २२ वर्षीय दीपक एक्का की मौत हो गई । अफरातफरी में उसे राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

दुर्घटना की सबर मिलते ही राजगांगपुर मदजूर संघ के सदस्यों ने डालमिया सीमेंट प्रबंधन से मामले की जानकारी लेने के साथ दुर्घटना में मृत व्यक्ति के लिए मुआवजा की मांग की । वहीं दुबारा इस प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए ‌मामले की संपूर्ण जांच की मांग रखी ।

इस मसले को गंभीरता से लेते हुए डालमिया प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सतरह लाख रुपये मुआवजा सहित अंतिम संस्कार के लिए पचास हजार रुपए देने की घोषणा की । वहीं परिवार के एक सदस्य को मृतक के स्थान पर नौकरी देने की बात कही । डालमिया प्रबंधन से मुआवजे की कवायद में मृतक के परिजनों सहित राजगांगपुर मजदूर संघ तथा अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे । मुआवजे की घोषणा के बाद ही शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *