Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130 – सी चौड़ीकरण नहीं होने से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं – कन्हैया मांझी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • झरियाबाहरा से मदागमुंडा तक नेशनल हाईवे 130 सी सडक चौडीकरण के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आदिवासी युवा नेता ने लिखा पत्र

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी युवा नेता कन्हैया मांझी ने भारत सरकार के सड़क एवं परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी एंव पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग किया है कि नेशनल हाईवे 130 सी रायपुर देवभोग ओडिशा मुख्य मार्ग में झरियाबाहरा से मदांगमुडा तक सडक चौड़ीकरण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए क्योकि सडक चौडीकरण नही होने से आए दिनों इस मार्ग में दुर्घटनाएं बढ़ गई है। श्री मांझी बताया कि जिला गरियाबंद में राष्ट्रीय राजमार्ग कमांक 130-सी में झरियाबहरा से मदांगमुड़ा तक लगभग 45 किमी में सिंगल रोड होने के कारण आये दिन दुर्घटना में अब तक सैकड़ो लोग कालकलवित हो गये हैं। इसमें प्रमुख कारण यह है यह रोड बीहड़ जंगल के बीच से होकर गुजरता है, जिसमें सडक के नाम पर एक सिंगल रोड़ को जिसमें कभी-कभार मरम्मत खानापूर्ति के रूप में कर दिया जाता है।

इस रोड में भारी वाहनों के साथ छोटे चार पहिया वाहनों के दिन में लगभग 500 से भी अधिक वाहनों का आवगमन होता है।

छत्तीसगढ़ के नक्शे में अंतिम छोर में उड़ीसा सीमा से लगा क्षेत्र है जिसमे लगभग 150 गांवों के लाखो के तादाद में ग्रामीण तथा इस रोड से अन्य राज्यों में आवागमन करतें है। श्री मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग कमांक 130 में झरियाबहरा से मदांगमुड़ा तक में लगभग 50 किमी में से 45 किमी का रोड उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से होकर गुजरा है और बारिश के इन दिनों में सडक के किनारे पुरी पटरी गायब हो गया है। कहीं कहीं बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। कोई भी वाहन साईड देते समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है साथ ही लगातार बारिश होने में कई बार सडक जाम हो जाता है। लाखों लोगों को आवगमन सुविधा प्रदान करने के लिए इस सडक निर्माण कार्य बेहद जरूरी है।