Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सड़क निर्माण के साईड सोल्डर में मिट्टी डाल देने से दुर्घटनाएं बढ़ रही है – पिलेश्वर सोरी

  • कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी कलेक्टर एवं एसपी को लिखा पत्र

मैनपुर – कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को पत्र लिखकर मांग किया है कि मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130सी मे सड़क निर्माण के बाद सड़क किनारे साईड सोल्डर में मुरम के बजाय मिट्टी डाल देने से हल्की बारिश के कारण मिट्टी मे दलदल व कीचड़ हो जाने तथा सड़क किनारे साईड सोल्डर मे गड्ढे हो जाने से आये दिनों वाहन नेशनल हाईवे फंस रही है। और यात्रियो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर इससे लगातार दुर्घटनाओं मे इजाफा हो रहा है।

कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मांग किया है कि सड़क किनारे साईड सोल्डर में सुधार करवाया जाये जिससे लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना न पड़े और लोग सुरक्षित आना जाना कर सके।

गरियाबंद कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने बताया लंबे वर्षो बाद भुपेश सरकार के प्रयास से नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग मार्ग मे डामरीकरण किया जा रहा है लेकिन साईड सोल्डर के कार्य मे ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है मुरम के जगह मिट्टी डाल दिया जा रहा है जो हल्की बारिश मे कीचड़ मे तब्दील हो रहा है। और आये दिनो मैनपुर देवभोग मार्ग बड़े वाहन फंस रहे हैं। जंगल के भीतर घंटो जाम लग रही है तो वही मोटर सायकल चालको साईड देते समय चक्के के फिसलने व गिरने से दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *