अवैध मादक पदार्थों के साथ आरोपी गिरफ्तार, जेल
1 min readShikha Das, Mahasamund
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री पुपलेश पात्रे अनुभाग पिथौरा जिला महासमुंद के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है कि इसी क्रम में थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय थाना सांकरा हमराह स्टाफ आरक्षक भोजराम दीवान, गौरव नौरंगे,महेश साहू,विजय विकास दिब्य, सूरज निराला, होमलाल ध्रुव,खिलेश्वर बंजारे कमल साहू के द्वारा मूखबिर की सूचना पर उड़ीसा से ढोढरकसा भगतदेवरी चैनडीपा होते रायपुर की ओर जाने वाले हैं कि सूचना पर ग्राम चैनडीपा NH 53 रोड के पास नाकाबंदी कर मो .सा.पल्सर क्रमांक CG 04 LL 2901 को रोककर चेक करने पर आरोपी दीपक कुमार नायक पिता संतोष सिंग नायक उम्र21 साल निवासी बिजेपुर थाना फफौद जिला औरईया उत्तरप्रदेश के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ गांजा 07 किलो कीमती 35,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर क्रमांक CG 04 LL 2901 कीमती 60,000/- रूपये नगदी रकम 1000 रुपये एवं मोबाइल ओप्पो 3S कीमती 2000 जुमला 98000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है । यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय व थाना स्टाफ सांकरा द्वारा की गई ।