चोरी का सामान रखने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
1 min readपुलिस चौकी लवन की सराहनीय कार्रवाई
बलौदाबाजार
दिनाँक 24/06/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन के साथ साथ पुलिस चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे के द्वारा उत्कृष्ट एवं सक्रिय कार्रवाई करते हुए कबाड़ी संचालक पर चोरी का सामान रखने के जुर्म पर कानूनी कार्रवाई हुआ, गौरतलब हो कि पंडरिया में कबाड़ी संचालक दुकालूराम बंजारे पिता सुबेलाल उम्र 45 वर्ष ग्राम बरदा द्वारा अबैध रूप से कबाड़ी संचालन कर चोरी की समान रखने के संदेह पर तलासी लिया गया जिससे आरोपी के कब्जे से 02 नग टुल्लू पम्प,03नग साइकिल के फ्रेम ,141 किलो ग्राम लोहा पाया गया रसीद मांगने पर रसीद नही पेश कर पाए आरोपी द्वारा चोरी का सामान रखने के संदेह पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए crpc की धारा 41(1-4) एवम 379 भादवी का इस्तगासा तैयार कर आरोपी को गिफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।इस सम्पूर्ण एवं सराहनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे,ए एस आई श्रवण नेताम ,प्रधान आरक्षक 20 ,आरक्षक 596,300,756 का विशेष योगदान रहा