Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

Accused of vandalism on Congress government

क्षेत्रीय आदिवासी विकास संघर्ष समिति खड़़मा वि.ख.छुरा,जि.गरियाबंद
तेजराम ध्रुव मुड़ागांव (कोरासी) ।
क्षेत्रीय आदिवासी संघर्ष समिति खड़़मा वि.ख.छुरा, जिला गरियाबंद (छ. ग.) के अध्यक्ष श्री राजाराम ठाकुर एवं सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शासन में सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के समय घोषणा पत्र में लोकलुभावन वादों की घड़ी लगाए थे जिसे पूरे करने में नाकाम हो रहे है।


किसानों की सभी बैंकों कि कर्ज माफी , प्रति क्विंटल 2500 ₹ समर्थन मूल्य में धान खरीदने और पिछली सरकार की बकाया 2 वर्षों की बोनस राशि देने की वादा गंगाजल उठा कर कसम लिए थे जिसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं जैसे प्रति एकड़ 14.80 क्वि. धान खरीदने की जगह 7- 8 क्वि.धान खरीदने, किसानों को जारी टोकन में धान खरीदने की मात्रा आधा करने अौर 2500₹ की जगह 1835₹ व 1815₹ में धान खरीदने की फ़रमान जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ को धान की कटोरा कह गया है। कृषकों ने बड़ी मेहनत से उत्पादन कर धान खरीदी केंद्र में ले गए हैं सरकार की तानाशाही रवैया से क्षुब्ध होकर खरीदी केंद्रों में हड़ताल व तालाबंदी करने पर मजबूर हैं जहां प्रतिदिन 2000 क्विंटल धान खरीदने की लिमिट है वहां 1000 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है लगता है कि किसानों की धान 15 फरवरी 2020 तक खरीद पाना नामुमकिन है। सरकार ने अभी तक धान खरीदी केंद्रों से परिवहन की व्यवस्था नहीं की है, खेद की विषय इस दिशा में तुरंत कार्यवाही करें अन्यथा खरीदी केंद्रों में भंडारण की समस्या उत्पन्न होगा शासन की उक्त तानाशाही कृत्य से प्रशासनिक अमले और किसानों की परेशानियों को तुरंत निदान हेतु सरकार तुरंत कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *