जंगल में अवैध अतिक्रमण करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई
मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में अवैध अतिक्रमण कर झोपडी बनाकर वहा खेती करने का प्रयास करने वाले तीन ग्रामीणों के खिलाफ वन विभाग ने वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत धारा 27,29,31, 50 के तहत कायर्वाही करते हुए आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा के जरहीडीह कक्ष क्रमांक 1141 में अतिक्रमण कर झोपडी बनाने तथा जंगल की कटाई कर वहां खेती करने का प्रयास करते हुए तीन ग्रामीण सताऊ राम पिता भावतराम, मोतीलाल पिता रामेश्वर, जगत राम पिता सराधुराम के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिली है।
वन विभाग के एसडीओ पी आर धु्रव ने बताया कि मुख्य वन सरंक्षक वन्य प्राणी रायपुर के निर्देश एंव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक के मार्ग दर्शन में आज तौरेंगा वन परिक्षेत्र में जंगल के भीतर लगभग 2 हेक्टेयर जंगल पर अवैध कटाई अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर खेती करने का प्रयास तीन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था, जिन्हे वर्ष 2016 में पी ओ आर की कायर्वाही की गई थी। जंगल में अवैध कब्जा नही करने को कहा गया था बावजूद इसके उक्त ग्रामीणों द्वारा जबर्दस्ती अवैध कब्जा किया जा रहा था, जिन्हे 15 दिन पूर्व विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन ग्रामीण लगातार अवैध कब्जा कर रहे थे जिसके चलते आज वन विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही करते हूए उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। श्री धु्रव ने आगे बताया कि विभाग द्वारा और ग्रामीणो को अवैध कब्जा नही करने की नोटिस जारी किया जा रहा है।