13 लोगों पर M.V ACT में RS 200/ का चालान, पिथौरा थाना की कायॆवाई
1 min read
Shikha Das, Mahasamund
MASK लगाने की हिदायत के साथ वितरण भी

आज दिनांक 13/07/2020 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पुप्लेश कुमार पिथौरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन. के. स्वर्णकार व प्रशिक्षु Dsp गोविंद सिंग दीवान हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल आरक्षक जुनेद खान ,नीलम मिश्रा, चेतन ठाकुर एवं होमगार्ड सैनिक के द्वारा आज पिथौरा नगर में कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु बार चौक के पास एम.वी. एक्ट ( M. V. Act ) शुल्क 200 रुपया 13 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई एवं मोटरसाइकिल चालकों को मास्क लगाने का हिदायत दिया गया एवं मास्क वितरण किया गया यातायात नियमों का पालन करने 3 सवारियों के साथ नही चलने तथा हेलमेट लगाकर चलने का हिदायत दिया गया ।