थाना सांकरा की कायॆवाई, 25000 का गाँजा जब्त
1 min readShikha Das, Mahasamund
धारा 20 (ख)NDPSके तहत कायॆवाई
आरोपी अजय राणा रिमाण्ड पर भेजा गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री पुपलेश पात्रे अनुभाग पिथौरा जिला महासमुंद के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है ।
Action of Sankara police station, 25000 ganja seized
इसी क्रम में थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय थाना सांकरा हमराह स्टाप उप निरीक्षक एल. बी.सिंह,प्रधान आर चितरंजन साहू आरक्षक भोजराम दीवान, कृष्णकांत रजक,मोतीराम पैकरा,मधुमंगल साहू,युचंद बंशे, कमल साहू के द्वारा मूखबिर की सूचना पर उड़ीसा से ढोढरकसा कटंगतराई होते भगतदेवरी की ओर आ रही हैं कि सूचना पर ग्राम कटंगतराई फारेस्ट नाका के पास
नाकाबंदी कर मो .सा.पैसन प्रो क्रमांक CG 06 P 3820 को रोककर चेक करने पर आरोपी अजय राणा पिता सुरेश राणा उम्र22 साल निवासी हर्राटार थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडिसा के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो कीमती 25,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर क्रमांक CG 06 P3820 कीमती 25,000/- रूपये नगदी रकम 1000 रुपये एवं मोबाइल सैमसंग J7 मैक्स कीमती 2000 जुमला 53000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है । यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय व थाना स्टाफ सांकरा द्वारा की गई ।