Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार अफसरों पर हो कार्रवाई- चन्दुलाल साहू

पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने मैनपुर में किया पत्रकारों से चर्चा
मैनपुर। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर दौरे पर पहुंचे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुलमाला के साथ श्री साहू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन के बारे में चर्चा किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठन चुनाव व पार्टी संगठन के चल रहे कार्यों को लेकर चर्चा किया।

Action should be taken against responsible officers

 

मैनपुर पहुंचे पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने पत्रकारों को बताया कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झांकरपारा मंडल चुनाव प्रभारी के रूप में आज दौरे पर पहुचे हैं और झांकरपारा के 39 बुथों में बुथ समिति का गठन हो गया है। बुथ समिति के अध्यक्ष व सक्रिय सदस्य मंडल के चुनाव में मतदाता होंगे और 11 अक्टुबर से लेकर 30 अक्टुबर तक मंडल स्तर पर चुनाव होना जिसकी तैयारी को लेकर वे पहुंचे हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिर्वतन के बाद इस कांगे्रस सरकार के जमाने में अफसशाही हावी हो गया है। छोटे छोटे कार्यों के लिए जनता को भटकना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि गरियाबदं जिले के उदती अभ्यारण्य टाईगर रिजर्व क्षेत्र में हजारों की संख्या में पेड़ों की अवैध कटाई की गई है और पेड़ों का ठुठ वहां प्रत्यक्ष रूप से इसकी गवाही दे रहा है। इतने बड़े पैमाने में सरंक्षित टाईगर रिजर्व के भीतर अवैध कटाई करना और ओडिसा प्रदेश के लोग यहां आकर अवैध कब्जा करना वन विभाग के अफसरों के उदासीनता को बताने के लिए काफी है। श्री साहू ने कहा कि वन विभाग के अफसरों को वन एवं वन्य प्राणियों के सुरक्षा से कोई लेना देना दिखाई नहीं दे रहा है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से खुले आम जिंदा वन्य प्राणियों कभी पेंगोलियन तो कभी तेन्दुआ के बच्चे की तस्करी हो जाता है। हजारों पेड़ कटा दिये जाते है और वन विभाग के अफसर सिर्फ जांच पे जांच करने की बात कहते हैं। श्री साहू ने कहा कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र के संरक्षित जंगल में वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने मे वन विभाग के अफसर नाकाम है। इस अवैध कटाई के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है और वन अफसर कार्यवाही के नाम पर पिछले चार दिनों से क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। श्री साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री मोहम्मद अकबर  द्वारा जो जांच के आदेश दिये गये है उसका वे स्वागत करते है लेकिन वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी और हजारों पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में संलिप्त वन अफसरों और कर्मचारियों पर कार्यवाही होना चाहिए । इस मौके पर भाजपा नेता राजेश साहू, बलेदव सिंग हुदंल, रामस्वरूप साहू व अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *