युवा नेता विमल साहू की चित्रकोट विधानसभा में चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में विधानसभा उपचुनाव होने हैं ।इसी के तहत सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हुजूम इन दिनों चित्रकोट में सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार इस बार राजमन बेंजाम को बनाए गए हैं।जिसके प्रचार प्रसार में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेताओं की फौज जुटी हुई है।इसी क्रम में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी, युवा नेता एवं प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विमल साहू भी कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटकर मतदाताओं से भारी मतों से कांग्रेस प्रत्यासी को जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।विमल साहू चित्रकोट के विभिन्न जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट के लिए अपील कर रहें हैं। मतदाताओं में भारी उत्साह का नजारा देखने को भी मिल रहा है।
गौरतलब हो कि विमल साहू कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं।और कांग्रेस पार्टी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।विमल साहू की शायद यही ततपरता एवं निष्ठा ही है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है।ख़ास बात यह भी है कि युवा नेता विमल साहू छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु अन्य राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार में समय निकालने वाले जुझारू एवं कर्मठ नेता के रूप में ख्याति अर्जित किये हैं।श्री साहू की विचारधारा से उनके पार्टी के हर वर्ग बहुत जल्दी प्रभावित हो कर घुलमिल जाते हैं।युवा नेता विमल साहू ने हमारे संवाददाता गोलू कैवर्त को चर्चा करते हुए बताया कि अभी वह चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ कदम से कदम मिलाकर सघन प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।उन्होंने आगे बताया कि बस्तर सांसद माननीय दीपक बैज, छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री माननीय कवासी लखमा, दंतेवाड़ा की विधायक माननीया श्रीमती देहुति कर्मा, पीसीसी अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम, माननीय लक्षण कश्यप, माननीय लालकृष्ण बंछोर सहित सभी लोगों के साथ मिलकर पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने का सौभाग्य प्राप्त होने की बात कहा। आगे चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिवस शनिवार रहा चुनाव प्रचार प्रसार का विराम लगने से पूर्व विधानसभा चित्रकोट के विभिन्न गॉवों में सघन प्रचार प्रसार किये जाने की बात बताया। विमल साहू ने यह भी बताया कि वह एवं उनके टीम के सभी लोग चित्रकोट के तोकापाल, किलेपाल, बस्तानार,गडबा, साडरा,रोजे एवं लोहंडीगुड़ा सहित अनेकों जगहों पर जा जाकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मत करने की अपील मतदाताओं से किये हैं।