अधिकार मंच ने महापौर से की मुलाकात, संविलियन की लड़ाई में सहयोग के लिए जताया आभार
- बिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर, शिक्षाकर्मियों के संगठन संविलियन अधिकार मंच ने आज बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव से मुलाकात की और संघर्ष के दिनों में साथ के लिए उनका आभार जताया। महापौर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने बताया कि अब लगभग शिक्षाकर्मी परंपरा समाप्त हो गई है ।शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया जारी है जल्दी सभी को वेतन भुगतान भी हो जाएगा।
इसके लिए वह लोग लगातार प्रयासरत हैं और जरूरत पड़ने पर नगरीय निकाय से जुड़े पुरानी समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर की भी सहायता लेंगे। गौरतलब है कि अभी भी बहुत से शिक्षाकर्मियों की पुरानी एरियर्स की राशि नगर निगम में स्थित है । महापौर रामशरण यादव ने शिक्षा कर्मियों को संविलियन की जंग जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार आप लोगों के हौसलों की जीत हुई है हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं और जब भी आपको जरूरत होगी।
हम आपके साथ खड़े नजर आएंगे । महापौर रामशरण यादव के साथ कांग्रेस नगर निगम के एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद रामप्रकाश साहू, भरत जुरयानी व कांग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे । संविलियन अधिकार मंच की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडे, प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडे, बिलासपुर जिला संयोजक आभास कुमार श्रीवास, देवकांत रूद्रकर, अनिल धुरी, गौरव भट्ट, सतीश जायसवाल, नरेश कुमार साहू, सुनील टोप्पो, दीपक कौशिक, भरत यादव, जीशान खान, जीवन विकास जोशी इत्यादि शामिल थे।