आरडीएच के बाद पानपोष अनुमंडल अस्पताल का एडीएम ने किया निरीक्षण
राउरकेला। मो सरकार के जरिये स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए फाइव -टी टीम के सदस्यों ने रोउरकेला सरकारी अस्पताल आरजीएच का दौरा किया।इस टीम के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने 128 बेड वाले राउरकेला सरकारी अस्पताल को 400 बेड वाले अस्पताल में बदलने क ी घोषणा की।

इस बीच एडीएम ने आरजीएच में स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेने के बाद एडीएम डा. येदुला विजय ने शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण पर निकले है।इसी क्रम में डा।येदुला विजय अचानक आरजीएच का दौरा किया और गुरुवार को पानपोष स्थित अनुमंडल चिकित्सालय का औचाक दौरा कर यहां स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लापारवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरे में डा।विजय वहां के मरीजों से विभिन्न समस्यों की पूछताछ करने के साथ अस्पताल के विभिन्न विभाग को चक्कर लगाया।
