Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्राम्भ

1 min read

Bilaspur

बुधवार से कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्राम्भ हो गया है , स्नातक के प्रथम वर्ष में मेरिट के आधार पर सूची जारी की गई। जिन्हें 31 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा, वही 1 सितंबर से 15 सितंबर तक कुलपति के अनुमति से एड्मिसन दिया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेई विवि प्रशासन ने छात्र छात्राओ की मेरिट सूची जारी कर दी है। मंगलवार और बुधवार की रात ठीक 12 बजकर 1 मिनट में सभी कॉलेजों की मेरिट सूची उन्हें मेल कर दी गयी।

बुधवार को सभी कॉलेजों में दोपहर बाद सूचना पटल पर सूची चस्पा किया गया। छात्र छात्राओं को 31अगस्त तक प्रवेश के लिए समय दिया गया है। कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑटोनोमस महाविद्यालयो में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अधिकतर महाविद्यालयो ने प्रवेश शुल्क पटाने ऑनलाइन व्यवस्था की है। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को उनके मोबाइल पर भी प्रवेश की जानकारी दी जा रही है वही महाविद्यालय अपने वेबसाइट में भी सूची का प्रकाशन कर रहे है।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कॉलेजो में पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनिटाइजर की जगह जगह व्यवस्था की गई है। कॉलेजों में एक्का दुक्का ही छात्र छात्राएं प्रवेश के लिए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...