Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नये प्रथम एडीजे दीपक कुमार का वकील संघ ने किया स्वागत

Advocate union welcomed new first ADJ Deepak Kumar

राउरकेला। राउरकेला वकील संघ का आंदोलन खत्म होने के बाद एसडीजेएम कोर्ट छोड़कर अन्य कोर्ट में वकीलों ने काम पर योगदान दिया। आंदोलन के बाद शुक्रवार को कोर्ट खुलने के बाद यहां काम में योगदान देने वाले राउरकेला के नये प्रथम एडीजे दीपक कुमार का वकील संघ ने स्वागत किया गया।

Advocate union welcomed new first ADJ Deepak Kumar

वहीं कोर्ट बंदी के कारण काम में योगदान न दे पाने वाले अन्य न्यायिक अधिकारियों ने काम में योगदान दिया। इनका भी संघ की ओर से स्वागत किया गया। इन न्यायिक अधिकारियों में जेएमएफसी (ग्रामीण) सिद्धार्थ शंकर सेनापति, सिविल जज जूनियर डिवीजन मेहा अग्रवाल, जेएमएफसी सेकेंड क्लास इप्सिता महापात्र शामिल रहे। इस समारोह में एडीजे दीपक कुमार ने कहा कि बेंच व बार में सुदृढ़ संपर्क रहने से कोर्ट में आने वाले लोगों को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने न्याय प्रदान करने में वकील संघ की महती भूमिका का जिक्र करने के साथ कोर्ट कमर्चारी के साथ सौहादर्पूर्ण व न्यायिक वातावरण बनाकर काम करने का परामर्श दिया। राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष रमेश बल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महासचिव अक्षय साहु ने धन्यवाद दिया। अन्य में उपाध्यक्ष रंगबहादुर बाग, संयुक्त सचिव माधवी झा, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास पंडा समेत अन्य वकील शामिल थे। इस समारोह में संघ के पदाधिकारियों तथा अन्य वकीलों ने बुके देकर एडीजे तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *