Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हसील में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ आक्रोश, अधिवक्ताओं की तालाबंदी 6 को

Advocates Lockout 6

कांटाबांजी। कांटाबांजी तहसील आॅफिस में व्याप्त अनियमितताओं, अव्यवस्था और क्लर्कों के मनमानीपूर्ण रवैये के विरुद्ध में कांटाबांजी बार एसोसिएशन 6 अगस्त सुबह 10:00 बजे तहसील कार्यालय में तालाबंदी करेगा। इस आशय का फैसला बार की एक  साधारण बैठक में लिया गया, जिसमें तहसील की तालाबंदी पर सहमति बनी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया है की 8 जुलाई 2019 को तहसील कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, म्यूटेशन केस में गड़बड़ी, देरी, क्लर्कों के मनमानी आदि के विरुद्ध कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया था और 15 दिनों के अंदर कार्यालय को व्यवस्थित करने का आग्रह  किया गया था।

Advocates Lockout 6

29 दिन बीत जाने के बाद भी इस ज्ञापन के ऊपर में कलेक्टर के किसी प्रकार की कायर्वाही नहीं करने के कारण तहसील कार्यालय की तालाबंदी का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया की हजारों साधारण लोग तथा वकील तहसील कार्यालय की अव्यवस्था से परेशान है और साधारण जनता का समय और पैसा दोनों इस वजह से बर्बाद हो रहे हैं। इस बैठक में बार एसोसिएशन के बड़ी तादात में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *