Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चैंबर ने स्मार्ट सिटी में साइंस पार्क व फ्लेनेटोनोरियम के निर्माण की वकालत

Advocating the construction of flanetonium

छह सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन
राउरेकला। राज्य के साइंस व टेक्नोलाजी मंत्री अशोक पंडा का चैंबर भवन में ंभव्य स्वागत किया गया,इस मौके पर चैंबर की ओर से स्मार्ट सिटी राउरेकला में साइंस पार्क व फ्लेनेटोनोरियम के निर्माण की वकालत करते हुए छह सूत्री ज्ञापन सौंपा,जिस पर मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार कर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने श्री अशोक चंद्र पांडा,राज्य मंत्री (आई / सी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक उद्यम, सामाजिक सुरक्षा और विकलांगता वाले व्यक्तियों का सशक्तीकरण, का स्वागत किया।

Advocating the construction of flanetonium

विधायक शारदा प्रसाद नायक, का भी स्वागत किया। चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने अपना स्वागत भाषण दिया। उन्होंने श्री अशोक चंद्र पंडा और श्री शारदा प्रसाद नायक का स्वागत किया। वीपी श्री आलोक लोसलका वीपी, श्री राजेश गर्ग जीएस, श्री कांति कोठारी ने अतिथियों का स्वागत करने के बाद मंत्री को ज्ञापन सौंपा।अध्यक्ष अपने स्वागत भाषण में विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया। श्री शारदा प्रसाद नायक, विधायक राउरकेला, ने आरसीसीआई को आश्वासन दिया कि वह निश्चित रूप से आरसीसीआई की मांग के लिए जरूरी काम करेंगे। पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, रामोतार अग्रवाल, आदित्य के महापात्रा, सुनील कयाल, अनुपम दोषी व इसी के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री अशोक चंद्र पांडा अपने भाषण में आरसीसीआई का दौरा पर प्रसन्नता जताते हुए  आरसीसीआई द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया, वोट आॅफ थैंक्स वीपी श्री बी।डी अग्रवाल ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *