वकीलों के आंदोलन से कोर्ट संग सरकारी कार्यलयों का कामकाज प्रभावित
एसडीजेएम प्रकरण के साथ राउरकेला को अलग जिला व हाईकोर्ट बेंच की मांग पर आंदोलन तेज
राउरकेला । राउरकेला कोर्ट के एसडीजेएम के द्वारा कोर्ट बंदी के दौरान अपने निवास पर सट्टा कारोबारी के मामले में सुनवाई कर पासपोर्ट रिलीज करने के मामले से ले कर राउरकेला को अलग जिला व हाईकोर्ट बेंच समेत अन्य मांगों को लेकर माह के अंतिम तीन दिन का आंदोलन वकीलों ने सोमवार से शुरू किया, जिससे कोर्ट के साथ साथ केंद्र व राज्य सरकार के कार्यलयों में कामकाज प्रभावित हुआ । एसडीजेएम के तबादले की मांग को लेकर 20 जुलाई से राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से बेमियादी कोर्ट बहिष्कार आंदोलन किया जा रहा है । शनिवार को छठें दिन दिन भी कोर्ट का कामकाज ठप रखा और सोमवार से आदोलन को तेज कर दिया । बार एसो के अध्यक्ष रमेश बल की अध्यक्षता में हुई संघ की बैठक में लिये गये निर्णेय के अनुसार हाईकोर्ट बेंच व राउरकेला को अलग जिला की मांग पर पूर्व की भांति महीने के अंतिम तीन दिन 29 से 31 जुलाई तक कोर्ट के काम काज का वहिष्कार के साथ केंद्रीय व राज्य सरकार के कार्यालय में काम काज ठप रखने के लिए सोमवार से काम बंद आंदोलन शुरू किया गया । राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल व महासचिव अक्षय कुमार साहू ने बताया कि पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर 12 साल से हर महीने अंतिम तीन कार्य दिवस पर कायर्बंद आंदोलन किया जा रहा है ।
यह आंदोलन पश्चिम ओडिशा वासियों व वकीलों की भावनाओं से जुड़ा है । कोर्ट बंदी के दौरान एसडीजेएम ने अपने आवास पर सट्टा कारोबारी नागरमल अग्रवाल जिसके पास 31 लाख रुपये व अन्य सामग्री जब्त होने के मामले में बगैर वकील एफिडेविट के सुनवाई की और पुलिस से आधे घंटे के अंदर दस्तावेज मंगाकर तीन लाख रुपये के सिक्यूरिटी बॉड लेकर उसका पासपोर्ट रिलीज करा दिया । इससे पश्चिम ओडिशावासियों की भावना को ठेस पहुंची है । हाईकोर्ट एवं उच्चाधिकारियों से कारर्वाई की मांग के बावजूद पहल नहीं किया गया,जिससे आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया । सोमवार को आंदोलन के बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल समेत सदस्य कैलाश नाथ बेहरा, पंकज कुमार दास, पंचानन शतपति, कैलाश चंद्र प्रधान,अंनत नारायण बिसोई, विजय कु मार दास, भीम बाहादुर सिंह पति, रवि नारायण मिश्र, अरिंदम दत्त, रमेश चंद्र पाल, प्रकाश राय, गंगाधर दास, समीर प्रधान, अनुसया पंडा,माधव नायक, रमेश पाल, जुगल किशोर आर्चाय, सुशांत कुमार दास, एके बारिक आदि अपनी मांगोंं को लेकर कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया ।