Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य निर्माण के 22 वर्षो बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित किया तो भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है – गेंदू यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर महामंत्री गेंदू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा का चरित्र शुरू से ही छत्तीसगढ विरोधी चल रहा है, आज जब छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ की परम्परा छत्तीसगढ का मान सम्मान बढा रही है, तो भाजपा के नेताओ के पेट में दर्द हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का बयान उनके छत्तीसगढ विरोधी होने पर मुहर लगाता है और उनका बयान का हम विरोध करते हैं।

छत्तीसगढ़ में 15 सालो तक भाजपा सरकार छत्तीसगढ महतारी की एक प्रतिमा तो दुर एक चित्र भी न बनवा सके और आज जब छत्तीसगढ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ की अस्म्मिता , सम्मान, और स्वभिमान के प्रति छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा 22 सालो बाद पहली बार स्थापित किया है, तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढिया विरोधी चहरा उजागर कर दिया है। श्री यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य जनक है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन के बयानों पर पर्दा डालने कुतर्क कर रहे है ।