Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजादी के 75 वर्षों बाद कमार जनजाति ग्राम गोबरा में पहुंचा बिजली की रौशनी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सरपंच रामस्वरूप मरकाम व ग्रामवासियों ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ, गांव में दीपावली जैसी खुशी 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम बडेगोबरा में आजादी के 75 वर्षो बाद आज रविवार को बिजली की रौशनी पहुंच गई और ग्राम पंचायत के सरपंच रामस्वरूप मरकाम व ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले मैनपुर विकासखण्ड के बडेगोबरा में आज बिजली की रौशनी पहुंच जाने से ग्रामीणों के लिए आज का दिन कोई दीपावली त्यौहार से कम नहीं है। ग्रामीण विधिवत पुजा अर्चना कर और फटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। ग्राम पंचायत के सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने बताया कि ग्राम गोबरा में बिजली लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने काफी आंदोलन धरना प्रदर्शन किये थे। मैनपुर से गरियाबंद तक पदयात्रा भी कर चुके है और तो और चुनाव के पूर्व 01 सितम्बर 2023 को भाठीगढ़ से 12 किलोमीटर गोबरा तक बिजली लाईन लगाने के लिए विधिवत पुजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया था और 133 बिजली के पोल लगाने के बाद आज गांव में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की रौशनी पहुंचा दी गई है।

इस ट्रांसफार्मर से 70 से 80 घरों में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच रामस्वरूप मरकाम, पंच रामदास नेताम, उपसरपंच अंकलु राम यादव , पंच रेखा बाई धु्रव, ओम बाई, सोंकुववर सोरी,पंचप्रतिनिधि भूपेंद्र धु्रव, रामसिंह सोरी, झाँकर फूलसिंह सोरी ,वरिष्ठ नागरिक दशरथ नेताम, राजाराम यादव, रामदयाल नेताम, सुकालू धु्रव, नंदकुमार यादव,सालिक यादव, बंशी, गंगाराम ,जोहन यादव, अमरसिंह विश्वकर्मा, मोहन यादव,दुर्गेश यादव,विजय सुनती बाई धु्रव, हीराबाई यादव,राधिका यादव, अम्बिका यादव, सगनी यादव, देवकी यादव, रुख्मीन धु्रव, असमोटिन धु्रव, हेमलता यादव, सुखमोतिन यादव एवं समस्त ग्रामवासियों उपस्थित थे।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत गोबरा दुरस्थ वनांचल के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।