लंबे अरसे के बाद उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे दुरस्थ वनांचल के ग्रामों में पहुंचे कोई बडे़ नेता, समस्या बताने उमड़े ग्रामीण
1 min read- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ग्रामीणों को कहा इस क्षेत्र की समस्या हल करने के लिए भरसक प्रयास किया जायेगा
- खेलते खेलते भाई बहन की मौत पर परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए 10 हजार रूपये की दिया आर्थिक सहायता
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र बरगांव, जांगडा का आज शुक्रवार को जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, नीरज ठाकुर दौरा करने पहुचे इस दौरान ग्राम जांगडा में लगभग 05-06 दिन पूर्व खेलते खेलते अचानक कीटनाशक का दवा का सेवन कर लेने से दो मासूम भाई बहनों की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनाें से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने जांगडा स्थिति उसके निवास में पहुचकर उनसे मुलाकात किया और इस दुख की घडी में परिवार को ईश्वर से सबल प्रदान करने की प्रार्थना किया। साथ ही मृतक बच्चों के माता पिता को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने निजी तौर पर अपने ओर से 10 हजार रूपये नगद राशि की आर्थिक सहायता प्रदान किया।
ग्राम जांगडा , बरगांव क्षेत्र के दौरे पर पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को ग्रामीणाें ने अनेक समस्याआें से अवगत कराया और सबसे महत्वपूर्ण मांग, नेशनल हाईवे, बरगांव से जांगडा, पायलीखंण्ड बरगांव तक पक्की सडक निर्माण की मांग किया ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि उदंती अभ्यारण्य के अंदर बसे होने के कारण इन ग्रामो में पक्की सडक का निर्माण वन विभाग द्वारा नहीं कराने दिया जाता जिसके कारण बारिश के दिनो में इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाए नहीं मिल पा रही है।
खासकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने ने में भारी परेशानियों का सामना करना पडता है साथ ही बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं से अवगत कराते हुए समस्या समाधान करने की मांग किया, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र के समस्याओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू एंव जिला के कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द ही समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच जांगडा श्रीमती मिथुला बाई नेताम, उपसरपंच भानूप्रताप सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत कुमार नेताम, ललित राम सिन्हा, माधव सिन्हा, दल्लु राम यादव, लवन सिंह जगत, जगबंधु सिन्हा, अन्नुधर सिन्हा, रोहित कुमार सिन्हा, जनपद सदस्य जयराम नागवंशी, रूपसिंह विश्वकर्मा जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, गौतम यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।