गोवा में भारी बारिश के बाद एक द्वीप पर कई लोग फंसे
पणजी । गोवा में भारी बारिश के बाद पणजी के पास दिवार द्वीप पर कई लोग फंस गए। कर्नाटक से लगी राज्य की सीमा के पास आठ बसें भी फंस गयी। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं। द्वीप पर फंसे स्थानीय निवासी मनोहर भोमकर ;70द्ध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कियाए जिसमें द्वीप पर कुछ मकान जलमग्न दिख रहे हैं।
यह वीडियो सामने आने पर जल संसाधन मंत्री फिलीप नेरी रोड्रिग्स ने कहा कि सरकार उन्हें हर मुमकिन सहायता मुहैया कराएगी। फिलहालए यह नहीं पता चल पाया है कि द्वीप पर कितने लोग फंसे हुए हैं। वीडियो में भोमकर ने कहा कि पास की नदी के उफान पर होने से उनका मकान डूब गया। रोड्रिग्स ने कहा कि सरकार बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को हर मुमकिन सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है । बहरहालए मूसलाधार बारिश के बाद राज्य नदी नौवहन विभाग ने दिवार द्वीप सहित कुछ स्थानों के लिए नौका सेवा रोक दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि कई यात्रियों को ले जा रही आठ बसें इलाके में भारी बारिश के कारण गोवा.कर्नाटक सीमा पर फंस गयी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संबंधित आधिकारियों को फंसे हुए यात्रियों को निकालने का निर्देश दिया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले उत्तरी गोवा के पिलगांव में बाढ़ के बाद मकानों में फंसे 10 लोगों को बचाया गया।