Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लंबे संघर्ष के बाद उदंती अभ्यारण्य के अंदर बसे ग्राम करलाझर नदी में रपटा निर्माण के लिए 30 लाख रूपये स्वीकृत

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एंव सभापति लोकेश्वरी नेताम ने किया भूमिपूजन क्षेत्र के लोगों में उत्साह
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के गांव करलाझर समीप गोड़ेना फॉल उदंती नदी में रपटा निर्माण के लिए आज बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच कैलाश नेताम ने विधिवत पुजा अर्चना कर भूमि पुजन किया इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम एंव जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने करलाझर नदी मेें रपटा निर्माण के लिए लंबा संघर्ष किया है। बारिश के दिनो में चार माह इस नदी में बाढ़ रहने के कारण आने जाने में भारी परेशानी होती है।

खासकर गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सकता था, अब रपटा निर्माण हो जाने से काफी हद तक क्षेत्र के ग्रामीणाें को इसकी सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उपसरपंच भुजबल मरकाम,पंच लैबानो राम, कुमार साय,सचिव त्रिलोक सिंह नागेश, रोजगार सहायक टंकधर वैष्णव, ग्राम प्रमुख शैलू राम (झाँकर), बैजनाथ नेताम, घासी राम साहू, उमाशंकर सोरी सुखराम, ताराचंद, पंच मोतीन बाई, मालती बाई विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *