Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाबा को प्रणाम कर महापौर ने लिया आर्शीवाद, सब के हित और विकास के लिए की प्रार्थना

  • मेयर की पहल से जगमगाएंगा सतनाम भवन 5 लाख की लागत से लगेगी लाइट और कुर्सी
  • महापौरदेवेंद्रयादव ने किया भूमिपूजन

भिलाई। सतनाम भवन सेक्टर 6 की रौनकता और भी ज्यादा वैभवशाली हाेने वाली है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से यहां सतनाम भवन में 5 लाख की लागत से लाइट लगाई जाएगी साथ ही कुर्सी भी लगाई जाएगी। इससे भवन की सुंदरता और रौनकता पहले से काफी बढ़ जाएगी। इस विकास कार्य का आज भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर देवेंद्र यादव सतनाम भवन पहुंचे। जहां वे सबसे पहले संत गुरू घासीदास बाबा के चरणों में शीश झुकाकर उन्हें प्रणाम किया और भिलाई की जनता की सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद पूरे विधिविधान के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां महापौर श्री यादव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेंशा हर साल यहां बाबा दर्शन करने के लिए आता है। बाबा गुरूघासी दास के आर्शीवाद से मुझे शहर की जनता का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

बाबा गुरूघासी ने समाज को हमेशा एकता की डोर में बांध कर भेदभाव की बुराई को छोड़ कर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आगे महापौर श्री यादव ने कहा कि समाज की मांग पूरी होने से हर्ष का माहौल है। हमने और हमारी सरकार ने जो भी वादे आम नागरिकों से किए। उसे हम लगातार पूरा करते जा रहे हैं। हमने भिलाई में गरीब परीवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देेने से लेकर उन्हें खेल शिक्षा देने और बेहतर स्टेडियम व अन्य सुविधाएं दे रहे हैं। हमने टैक्स माफ किया। हर घर नल कनेक्शन दे रहे हैं। भिलाई में दो सरकारी अंग्रेजी मिडियम स्कूल खोले।

प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनाया गया। ऐसे कई वादे हमने और हमारी सरकार ने जनता से किए और सभी वादे लगातार पूरे करते जा रहे हैं। इस अवसर समाज अध्यक्ष नंदकुमार केसकर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व महापौर नित लोधों, एमआईसी मेम्बर सूर्यकांत सिन्हा, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, जियाकूब, निशा देशलहरे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *