Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मलेरिया से छात्रा की मौत के बाद उफनते नदी को मोटर बोट के साहरे पार कर गरियाबंद एसडीएम के नेतृत्व में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम जरन्डी तक 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किलोमीटर दूर गरियाबंद विकासखंड के अंतिम छोर में बसा ग्राम जरंन्डी धवलपुर में कक्षा पांचवी में पढ़ाई करने वाले एक छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई‌। इससे पूर्व मैनपुर विकासखंड के गोबरा में दो छात्रा की मौत मलेरिया से हो चुकी है।

जरंन्डी धवलपुर में छात्रा की मौत की खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन गरियाबंद इस मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल आज गुरुवार सुबह गरियाबंद एसडीएम भूपेंद्र साहू के नेतृत्व में डॉक्टरों और राजस्व विभाग के अमला की टीम ग्राम जरंन्डी धवलपुर पहुंची।

उफनते बाकडी नदी को पार करने के लिए मोटर बोट का सहारा लिया गया, गरियाबंद से मोटर बोट लेकर पहुंचे इसके बाद अफसरों की टीम गांव में पहुंचकर अभी घर-घर सर्वे जांच किया जा रहा है और दवा वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव,नायब तहसीलदार डी साहू ,डॉक्टर मनीष, विकास वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं।