Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटरसाइकिल के बाद बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव अब टैक्ट्रर से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या जानने

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के युवा MLA जनक ध्रुव लगातार दुरस्थ क्षेत्रो का दौरा कर रहे हैं । इस बारिश के दिनों में भी अपने मतदाताओं तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने प्रयासरत नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले मोटरसाइकिल से गांव तक पहुंचाने के बाद बिन्द्रानवागढ MLA जनक ध्रुव एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में टैक्ट्रर पर बैठकर ग्रामीणों से मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को जानने ग्राम भैरीगुड़ा पहुंचे।

जनक ध्रुव जैसे ही टैक्ट्रर से गांव पहुचे ग्रामीणों ने आत्मीयता से उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भैरीगुड़ा गांव तक पहुचने के लिए आज आजादी के 79 वर्षो पश्चात भी सडक का निर्माण नहीं किया गया है। कीचड़ और दलदल भरे इस मार्ग में इन दिनों बारिश के कारण पैदल चलना दुभर हो गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप समारू राम विराट यादव, जगदीश राम, नरसिंह यादव, मनीराम, गंगाराम, अंकुर यादव, जगमोहन, चन्द्रसेन एंव बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।