Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सहायक आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद गोबरा में  1 जुलाई को आश्रम खोलने ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है जोरदार तैयारी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर से 16 किमी दूर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम गोबरा के ग्रामीणो में भारी उत्साह
और खुशी देखने को मिल रही है और खुशी क्यो न हो क्योकि इस गांव में 10 साल बाद फिर एक बार आदिवासी बालक आश्रम आज 01 जुलाई दिन शुक्रवार से प्रारंभ किया जाना है। ज्ञात हो कि 18 जून 2022 को गोबरा के ग्रामीण मैनपुर थाना पहुंचकर आश्रम चोरी होने की रिपोर्ट लिखित में दिया था इसके बाद 20 जून को सहायक आयुक्त आदिवासी बी के सुखदेवे ने ग्राम गोबरा पहुंचकर ग्रामीणों का चैपाल लगाकर लिखित में उन्हे आश्वासन दिया कि 01 जुलाई 2022 से गोबरा में आश्रम प्रारंभ किया जायेगा। 10 साल बाद गोबरा में आश्रम प्रारंभ करने सहायक आयुक्त के द्वारा घोषणा के बाद ग्रामीणो द्वारा गांव में जोरदार तैयारी किया जा रहा है और ग्रामीणो में भारी खुशी देखने को मिल रहा है।

गोबरा सरपंच ने बताया आश्रम खोलने की सारी तैयारी ग्रामीणो के द्वारा पूरी की जा चुकी है

ग्राम पंचायत गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने बताया ग्राम गोबरा में सन् 1989 से गोबरा में संचालित हो रहे आदिवासी बालक बालिका आश्रम 2012-13 में चोरी हो गया ग्रामीण खोज खबर करते और पता लगाते थक गये 10 वर्षो बाद भी ग्रामीणो को आश्रम नही मिलने के कारण मैनपुर थाना में शिकायत करने पहुंचे थे और लिखित शिकायत मैनपुर थाना में किया था ग्रामीणो के द्वारा थाना में आश्रम चोरी होने के शिकायत के बाद आदिवासी सहायक आयुक्त बी के सुखदेवे ग्राम बड़ेगोबरा पहुंचे और लिखित में ग्रामीणो को आश्रम खोलने का आश्वासन दिया है जिसके बाद से गांव में ग्रामीणो को भारी खुशी है सरपंच के मुताबिक पुराने आश्रम भवन को सजाया जा रहा है और सहायक आयुक्त बी के सुखदेवे की उपस्थिति में आज 01 जुलाई 2022 को आश्रम प्रारंभ किया जायेगा 10 साल बाद हमें आश्रम मिल रहा है जिससे गांव में त्यौहार जैसा माहौल है।

वही दूसरी ओर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सहायक आयुक्त बी के सुखदेवे को फोन किया गया तो उनका मोबाईल नेटवर्क से बाहर बता रहा है और जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आश्रम प्रारंभ करवाने के सिलसिले में क्षेत्र में पहुंचे हुए है।