Recent Posts

February 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अगरबत्ती व्यपारी हुआ उठाईगिरी का शिकार

  • बिलासपुर से प्रकाश झा

न्यायधानी में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद है कि वे पलक झपकते ही वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं।और फिर उसके बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करने में लग जाती है।ऐसा ही कुछ हुआ है आज शाम व्यापार विहार मार्केट में। व्यापारी मयंक अग्रवाल व्यापार विहार में लाखों रुपए का उठाई गिरी का शिकार हो गया।व्यापार विहार स्थित ब्रांड अगरबत्ती दुकान के पास इस तरह की घटना को अज्ञात उठाई गिरोह ने अंजाम दे दिया।

व्यापारी जब यहां खरीदी करने आया तो उसने थैले में 15 लाख रुपये रखा था।इस तरह व्यापारी ने पहले दूसरे दुकान से लगभग 5 लाख रुपये की खरीददारी की।जिसके बाद वे लगभग 10 लाख रुपये लेकर ब्रांडेड अगरबत्ती का दुकान पहुंचा। जहां वे पैसो से भरा बैग टेबल में रख दिया,तभी पलक झपकते ही अज्ञात उठाईगिरोह ने अपनी करतूतों को अंजाम दे दिया।और जबतक वे खोजबीन करते तबतक उठाईगिरोह सबकी आंखों से ओझल हो गए।

उठाईगिरी की सूचना मिलते ही मौके से तार बाहर पुलिस एवं सीएसपी कोतवाली टीआई समेत साइबर विशेषज्ञ भी मौके पर पहुच गए है , जो पूरे व्यापार विहार में लगे कैमरों की पड़ताल करने में जुट गए। बहरहाल तारबाहर पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर उठाईगिरोह की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *