कृषि विभाग गरियाबंद के उपसंचालक कश्यप पहुंचे मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर
- किसानों को शासन की योजनाओं के बारे में दिया जानकारी
मैनपुर – कृषि विभाग गरियाबंद के उपसंचालक एफ.आर. कश्यप मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम जाडापदर, जिडार, तुहामेटा, झरियाबाहरा, विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीह पहुचकर छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत फसल प्रदशर्नीय का निरीक्षण किया, साथ ही प्रचलित धान के स्थान पर सुंगधित धान का जो खेती किया जा रहा है। ऐसे किसानों से मुलाकात किया उन्हे शासन की योजनाओं के बारे में बताया राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत मुंगफली फसल का निरीक्षण किया, साथ ही इन ग्रामों में किसानों को शासन के विभिन्न योजनाआें जो कृषि विभाग से संचालित किया जा रहा है।
इनके बारे में विस्तार से बताया गया। खेतो में पहुचकर धान, के इन दिनाें रोपाई, और ब्यासी का कार्य चल रह किसान मजदूरों से चर्चा किया। किसानों के समस्याआें को सुना और कई समस्याओं के मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी मैनपुर रामजी साहू, भावेश शाडिल्य, ललित यादव, संदीप जैन, शशिकांत पटेल, सरपंच जाडापदर हरचन्द्र ध्रुव, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, नितेश बंजारा , राजेन्द्र तिवारी व किसान बडी संख्या में उपस्थित थे।