Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध खाद बीज के दुकानों में कृषि विभाग के अधिकारियाें ने मारा छापा, मची रही दिनभर हड़कम्प

  • मैनपुर, देवभोग क्षेत्र में अवैध खाद बीज बिक्री की शिकायत पर कृषि विभाग ने छापा मारकर दो दुकानों को किया सील
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखण्ड एंव मैनपुर क्षेत्र में खरीफ सीजन प्रारंभ होते ही गांव गांव अवैध खाद बीज का दुकान फलने फुलने लगा है और तो और बीना लाईसेंस के गांव गांव में तथा सड़क किनारे अवैध खाद बीज की दुकान खोलकर धल्लडे़ से डूप्लीकेट दवाओं की बिक्री किया जा रहा है। और तो और ओडिसा सीमा से लगे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामो में जहा मक्का की पैदावार अधिक होती है ज़हां खाद और बीज उधारी देकर कारोबारियों द्वारा डेढ से दोगुना किसानों से उधारी वसूला जाता है, जिसकी लगातार शिकायत मिलने पर आज शुक्रवार को कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में कृषि विभाग ने टीम बनाकर अवैध खाद बीज दुकानो पर छापा मारा गया।

जैसे ही कृषि विभाग द्वारा छापे मारे जाने की जानकारी क्षेत्र में लगी नगर सहित वनांचल क्षेत्र में अवैध रूप से बगैर लाईसेंस के धल्लडे़ से चल दुकानों के सटर गिरे गये। कार्यवाही के डर से कई दुकानदार दुकान में ताला लगाकर चलते बने, कृषि विभाग के छापामारी टीम द्वारा ग्राम इंदागांव और कोयबा में दो व्यापारियों के दुकानों में छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खाद व बीज का भंडारन पाया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक संचालक के निर्देश पर दोनो दुकानों को सील किया गया।

इस छापामार कार्यवाही में वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामजी साहू, भावेश शाडिल्य, जागेश्वर नाग, नंदलाल देव, बीएस ठाकुर व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

क्या कहते है सहायक संचालक

कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव ने कृषि विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही किया जायेगा, ज़हां भी अवैध रूप से खाद बीज की बिक्री करते अवैध रूप से पाया जायेगा तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *