कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के निरीक्षण में पहुंचे बिलासपुर सांसद अरुण साव
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर/बिलासपुर कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के तत्वाधान में स्किल इंडिया मिशन के तहत एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के आर के वी वाई योजनांतर्गत 200 घंटों का मशरूम उत्पादकों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो चुका है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से 20 युवा शिक्षार्थियों का चयन किया गया है जिसके बाद उन्हें मशरूम उत्पादन की तकनीक, मशरूम स्पान बनाने की विधि तथा मशरूम के मूल्य संबंधित उत्पादों एवं बाजार व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी जयंत साहू ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कार्य में पारंगत कर उन्हें स्वरोजगार प्राप्ति के लिए सक्षम बनाना हैं।
सांसद ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर का निरीक्षण
कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर को कामधेनु कृषि विज्ञान केंद्र बनाने के लिए बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र मैं बनाए गए विभिन्न कृषि उत्पाद के मॉडल का निरीक्षण किया विशेष रुप से गौशाला इकाई का निरीक्षण किया साथ ही मशरूम प्रशिक्षणार्थियों से मिले और उनके द्वारा उत्पादित मशरूम को देखा इस अवसर पर बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के प्रभारी अधिष्ठाता डॉक्टर आर.के. बिसेन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के. वी. के. बिलासपुर के इंजीनियर आर.के. स्वर्णकार सहित सभी विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं संपूर्ण स्टाफ के साथ सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।