Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राउरकेला को देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करना लक्ष्य

1 min read
Aims to develop Rourkela as an industrial hub

पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्री प्रधान का तीन दिवसीय दौरा शुरू
राउरकेला। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एवं इस्पात मंत्री, भारत सरकार, श्री धर्मेन्द्र प्रधान 28 सितंबर 2019 को तीन दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे। हवाई पट्टी पर माननीय सांसद, सुंदरगढ़ और रक्षा पर संसदीय समिति के अध्यक्ष, श्री जुएल ओराम,  सेल, अध्यक्ष, श्री अनिल कुमार चौधरी, निदेशक (वाणिज्यिक), सुश्री सोमा मंडल, निदेशक (कार्मिक), श्री अतुल श्रीवास्तव, निदेशक (तकनीकी), श्री हरिनंद राय, माननीय विधायक, बीरमित्रपुर, श्री शंकर ओराम, आरएसपी, सीईओ, श्री दीपक चट्टराज, एडीएम् राउरकेला, डॉ विजय येदुल्ला के साथ-साथ सेल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और राउरकेला के प्रतिष्ठित नागरिक द्वारा स्वागत किया गया।केंद्रीय् मंत्री ने पत्रकारों एवं मीडिया जनों से बात करते हुए कहा कि राउरकेला से संबंधित विभिन्न मुद्दों को समझने के लिए मैं यहां आया हूं।

Aims to develop Rourkela as an industrial hub

मैं कामिर्कों सहित विभिन्न हितधारकों से मिलूंगा और खदानों में भी जाऊंगा। राउरकेला को राज्य और देश के एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने को लक्ष्य बताते हुए कहा कि इसके लिये आइये हम सब मिलके कार्य करें।राउरकेला में अपने प्रवास के दौरान श्री प्रधान राउरकेला स्टील प्लांट का दौरा करेंगे, आर।एस।पी। के वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियनों के प्रतिनिधियों और आर।एस।पी। के कायर्कारी एसोसिएशन के साथ विचार-विमर्श करेंगे, आर।एस।पी। के ग्राहकों के साथ बातचीत करेंगे, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे तथा सरकारी अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मान्यावर मंत्री राउरकेला में कुछ अन्य समारोहों में भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *