Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्व सिंधी सेवा संगम के गरियाबंद जिलाध्यक्ष बने अजय रोहरा

गरियाबंद। विश्व सिंधी सेवा संगम के गरियाबंद जिलाध्यक्ष अजय रोहरा को मनोनीत किया गया है। इनके बनने से समाज में ख़ुशी की लहर व्याप्त है ।

श्री रोहरा को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंदरानी ने मनोनयन किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्री रोहरा ने कहां है कि समाज को संगठित करने की दिशा में कार्य करेंगे वहीं युवाओं को जोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि समाज ने राजधानी के बाद जिला स्तर पर समाज का विस्तार कार्य शुरू किया है। जिसके तहत ऊर्जावान युवा अजय रोहरा को मौका दिया है । वे लगातार सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं, उनके लगन और क्षमता को देखकर जवाबदारी सौंपी गई है ।

उनके बनने पर समाज के मोहन होतवानी, प्रकाश रोहरा रिंकू सचदेव, मुकेश दासवानी, विकास रोहरा ,विनय दासवानी, अर्जुन रोहरा, रवि रोहरा, राजेश थदानी, सुनील सीतलानी राहुल माधवानी, समीर सचदेव, रितेश सीतलानी, संजय पंजवानी, संजय नागदेव, मुकेश माधवानी व रजत कुकरेजा ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *