Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देश की सभी संवैधानिक संस्थान कर रही चुनौतियों का सामना:पंगारी

All constitutional institutions in the country face challenges: Pangari

आल इंडिया लॉयर्स यूनियन सुंदरगढ़ जिला कमेटी के पहला सांगठनिक सम्मेलन में चर्चा
राउरकेला। आल इंडिया लॉयर्स यूनियन सुंदरगढ़ जिला कमेटी के पहला सांगठनिक सम्मेलन के अवसर पर राउरकेला महानगर निगम के पाठागार सभाकक्ष में स्वाधीन विचार व्यवस्था के  लिए वकीलों का भूमिका के शीर्षक में एक चर्चाचक्र का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में ओडिशा उच्च नयायल के वकील श्री लक्ष्मीधर पंगारी शामिल होकर अपने वक्तव्य में कहा कि भारतवर्ष के सभी संवैधानिक संस्थान अत्यंत चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

All constitutional institutions in the country face challenges: Pangari

संविधान की सुरक्षा के लिए स्वाधिन विचार व्यवस्था व न्याय पालिका आनिर्वाय विचारपति निर्भिक व किसी भी प्रकार की दवाब में न आकर अपना राय देना देश के   कानून का राज्य प्रतिष्ठा हो पायेगा। कार्यक्रम का एआईएलयूके जिला संयोजक राजकिशोर प्रधान के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संगठन के राज्य महासचिव व ओडिशा उच्च न्यायलय के वकील दीपक महापात्र, सुजयपाणी, रामप्रसाद पटनायक,हरिंदम दत्त,आशिष कु मार मंडल,प्रदोश महांती आदि इस चर्चाचक्र में शामिल होकर अपना वक्तव्य रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *