Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंगदान पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने निकाली रैली

All India Marwari Mahila Samiti organized rally

जूनागढ़। शनिवार अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति जूनागढ़ शाखा ने अंगदान जागरूकता रैली निकाली। यह रैली स्थानीय अग्रसेन भवन से शुरू होकर सरकारी अस्पताल होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

All India Marwari Mahila Samiti organized rally

इस रैली का शुभारंभ जूनागढ़ हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ भगवान पंडा जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें पूर्व चेयरमैन विजय लक्ष्मी कंदपान पूर्व सरपंच (हाबसपुर)  मनीषा साहू भी सम्मिलित हुए। चमेली देवी कॉलेज की छात्राओं ने भी पूरे जोश से इस रैली में भाग लिया। महिला समिति  की अध्यक्षा रितु अग्रवाल सचिव कंचन अग्रवाल के साथ  पूरी महिला समिति  ने इस रैली की अगवानी की। जूनागढ़ शहर की अन्य महिलाओं एवं युवतियों ने भी इस रैली में अपनी सहभागिता दर्ज की। कुल मिलाकर 83 महिलाओं और युवतियों ने अंगदान के समर्थन में नारे लगाए। इस रैली को सफल करने में युवा मंच एवं स्थानीय थाना अधिकारी का भी पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *