सब लोगों को मिलकर शिक्षा के विस्तार के बारे में सोचना चाहिए -राजेंद्र बिन्द
जौनपुर। बिन्द समाज कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष डा. बीआर बिन्द के नेतृत्व में बिन्द समाज कल्याण संघ की सभा मंगलवार को आयोजित की गई। सभा में आए समाज के लोगों को संबोधित करते संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर शिक्षा के विस्तार के बारे में सोचना चाहिए। शिक्षा का द्वार न केवल लड़कों के लिए बल्कि उसी तन्यमता के साथ लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खोलना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जब तक हमारे समाज में तार्किक व उच्च शिक्षा का विकास नहीं होगा तब तक हमारे लोग सच्चाई से बहुत दूर रहेंगे। आज हालात यह है कि समाज में अंधविश्वास और दूसरी सामाजिक बुराई समाप्त नहीं हो रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूर दराज से आए हुए लोगों के अतिरिक्त विशेष रूप से कृष्ण कुमार बिन्द, इंसान चंद बिन्द, राजनाथ बिन्द, अंकित बिन्द तथा श्यामनारायण बिन्द सभास्थल पर मौजूद थे।