Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

mahasamund, जिले के सभी थाने, चौकी, कार्यालयों को किया गया सेनिटाइज

1 min read

SANITIZER SPRAY कर SANITIZED किया गया पिथौरा बागबाहरा मे पुलिस का FLAG MARCh

महासमुँद – शिखा दास

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के सभी थाना, चौकी एवं कार्यालयों को सेनिटाइज करवाया गया

कोरोना कोविड 19 वैश्विक महामारी के नियमित बढ़ते आकड़ो , चाक चौबंद कानून व्यवस्था के बीच महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना, चौकी, पुलिस लाइन एवं पुलिस अनुविभाग के कार्यालयों को कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव के उपाय के तहत नियमित रूप से सेनिटाइज करवाने का दिशा निर्देश दिए। जिस पर त्वरित अमल करते हुए जिले के संबंधित प्रभारियों द्वारा सभी थाना, चौकी, पुलिस लाइन, अनुविभागीय पुलिस कार्यालयों के अंदर व परिसर को सेनिटाइज करवाया गया।
गौरतलब हैं कि 31 मई को 19कोरोना POSITIVE की REPORT AIMS से आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन की त्वरित तैयारी सुरक्षात्मक उपाय हेतु पुरजोर प्रयास जारी हैं ।


पिथौरा (महासमुँद में दिनांक 1/6/20 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन. के. स्वर्णकार एवं स्टाफ द्वारा ओड़िसा राज्य से वापस आए श्रमिकों को पिथौरा बार चौक में सेनेटाईज किया गया एवं कोरोना वायरस के संबंध में शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हिदायत देकर उनके मूल निवास जाने के लिए वाहन व्यवस्था कर रवाना किया ।

    इसी प्रकार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अनुविभागीय अधीकारी पुलिस पिथौरा कार्यालय व थाना पिथौरा भवन को सेनेटाईज किया गया ।

महासमुंद जिले में कोरोना के मरीजो की REPORT आने के बाद 1/6को पिथौरा में भी प्रशासन हुई और भी ज्यादा सतर्क , शहर में निकाला फ्लैग मार्च । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(SDM) बी एस मरकाम एवं टी आई एन के स्वर्णकार के साथ पिथौरा पुलिस की टीम ने लोगों को दी हिदायत ।
31मई को
बागबाहरा – नगर व ब्लाक मे कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क, लोगों को जागरुक करने निकाला शहर मे फ़्लैग मार्च निकाल जनता को समझाईश दी गयी। एसडीओपी लितेश सिह और नये थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के अगुवाई मे निकाला गया फ्लैग माचॆ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *